SSC Staff Selection Commission Recruitment 2024|कर्मचारी चयन आयोग में निकली बड़ी भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन हुए शुरू
Staff Selection Commission Recruitment : दोस्तों एसएससी यानी कि स्टाफ सिलेक्शन कमी ने अपना न्यू कैलेंडर निकाल दिया है यानी कि इसमें बताया होता है कि कौन सी भर्ती कब आने वाली है I
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CGL और SSC MTS पर निकाल दी नई भर्ती I
तो मैं आपको आज इसलिए बता दे रहा हूं ताकि आप अभी से इसकी तैयारी करो और आपका सिलेक्शन हो जाए I
क्योंकि अगर आप पेपर से एक महीने पहले तैयारी करोगे तब तो आपका सिलेक्शन कभी नहीं होगा I
कर्मचारी चयन आयोग में निकली बड़ी भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन हुए शुरू
सबसे पहले यहाँ पर SSC CGL की वैकेंसी आने वाली है I
जिसका नोटिफिकेशन हमे स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट से मिला हे I
जिसकी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में नीचे दी गई ही।
दी गई जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से आए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के आधार पर ही, ये सारी जानकारी पढ़ने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकता ही ।
Staff Selection Commission Recruitment (सीजीएल) इंपॉर्टेंट डेट्स
तो सबसे पहली जो लेटेस्ट वैकेंसी आने वाली है वो जून में ही आएगी 24 जून को I
24 जून को यहां पे दोस्तों c की वैकेंसी आने वाली है I
एंड इसके फॉर्म आप भर पाओगे 24 जुलाई तक I
एंड इसका जो टायर वन एग्जाम है वह होगा सितंबर या अक्टूबर मंथ में एंड I
तो जो भी इच्छुक उम्मीदवार हे वह समय सीमा का ध्यान रखते हुए आवेदन भरने जा सकता हे I
Staff Selection Commission Recruitment क्वालिफिकेशन
क्वालिफिकेशन की बात करें तो सीजीएल में ग्रेजुएशन मांगा होता है I
तो जो भी ग्रेजुएट हैं व इसमें अप्लाई कर सकते हैं I
इसके अंदर दोस्तों आपको काफी बड़े-बड़े ऑफिसेज और काफी अच्छी-अच्छी पोस्ट देखने को मिलती है I
जैसे कि असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर, कस्टम ऑफिसर, जीएसटी इंस्पेक्टर तो जितनी भी अच्छी-अच्छी पोस्ट है उन सबके लिए आपको सीजीएल ही देना होता है I
Staff Selection Commission Recruitment (एमटीएस) इंपॉर्टेंट डेट्स
वहीं पे दोस्तों अगर आप 10वीं पास हो तो आपके लिए एमटीएस की वैकेंसी आने वाली है और यह वैकेंसी आएगी 27 जून को I
इसके फॉर्म 27 जून से भरे जाएंगे औIर लास्ट डेट होगी 31 जुलाई I
एंड इसका जो एग्जाम है वो अक्टूबर या नवंबर मंथ में होगा I
तो अच्छा खासा टाइम है अगर आपने आज से भी तैयारी शुरू कर दी तो भी आप यहां पे सिलेक्शन ले सकते हो I
और हो सकता है आप में से कुछ बच्चों की मैथ कमजोर हो तो आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी स्टेनोग्राफर की भर्ती क्योंकि दोस्तों इसके पेपर में आपसे बस इंग्लिश रीजनिंग और जीके के क्वेश्चन पूछे जाते हैं I
यह भी पढ़े : Digamber Finance Bank Recruitment 2024|दिगंबर फाइनेंस बैंक ने निकाली नई भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू
मैथ का तो एक भी क्वेश्चन नहीं आता तो इसीलिए इसके एग्जाम को क्वालीफाई करना थोड़ा आसान हो जाता है I
अदर एग्जाम्स के मुकाबले तो जो स्टेनोग्राफर के फॉर्म है वो 26 जुलाई को आएंगे एंड 24 अगस्त तक आप इसके फॉर्म को भर पाओगे एंड इसका जो एग्जाम है व होगा अक्टूबर-नवंबर मंथ में I
तो अच्छा खासा टाइम है आप अपनी क्वालिफिकेशन के अकॉर्डिंग इन तीनों में से कोई भी वैकेंसी सेलेक्ट कर सकते हो I
और अपनी तैयारी को शुरू कर सकते हो I
Staff Selection Commission Recruitment Important Links :
Notification PDF : click here
Apply Online: click here
Official Website : click here
Vacancy PDF : click here
यह भी पढ़े : High Court Stenographer Recruitment 2024